Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मेजर ध्यान चंद जयंती पर दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मांझी: स्थानीय दलन सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में नवयुवक छात्र दल के तत्वावधान में मेजर ध्यान चंद जयंती के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में लगभग चार सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

प्रतियोगिता में बलिया के मनीष उर्फ़ महेश यादव सर्वश्रेष्ठ धावक घोषित किये गए. राजेश बैठा, फिरोज अली, राहुल राय, रविशंकर यादव, सुजीत यादव, विकास कुमार शर्मा, रितेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार तथा सहदेव महतो टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रहे.

रविवार को संपन्न सामान्य ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओ को भी सम्मानित किया गया. ग्रुप ए में अंकित कुमार ठाकुर को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावे पिंकी कुमारी अक्षय कुमार रिशु कुमार यादव रिया कुमारी मोहित सोनी सतीश कुमार बसंत राज मनीष कुमार पीयूष रंजन सहाना खातून तथा आसिफ खान टॉप टेन में सफल रहे. ग्रुप बी में विक्की कुमार अनूप कुमार सुमित कुमार सनत चौरसिया अंकित कुमार रवि कुमार अमन कुमार सिंह अम्बरीष कुमार पिन्टू कुमार राय तथा मनीष कुमार शर्मा टॉप टेन में सफल रहे.

इससे पहले दर्शकों की भारी भीड़ के बीच दौड़ प्रतियोगिता संपन्न हुई. पुरस्कार वितरण समारोह को मांझी विधान सभा से माकपा के पूर्व प्रत्यासी डॉ सत्येंद्र यादव सी ओ सिद्धनाथ सिंह बी डी ओ मिथिलेश बिहारी वर्मा शिक्षक नेता राजीव कुमार सिंह दारोगा लक्ष्मण प्रसाद यादव स्वछता अभियान के रमेश सिंह कृष्णा पहलवान मनोज कुमार यादव तथा प्रभात रंजन आदि ने संबोधित किया. सञ्चालन शैलेश यादव ने किया. समारोह में सत्यनारायण यादव रमेश यादव विनय यादव तारकेश्वर तिवारी गोपाल शर्मा मोती यादव धनु यादव आदि मौजूद थे.

Exit mobile version