Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

प्रदूषित पानी पीने को विवश मकेरवासी

मकेर: जल ही जीवन है, मगर यही जल अशुद्ध हो तो धीरे धीरे जीवन का अंत कर देता है. लेकिन वास्तविकता यह भी है इसके बिना कोई जीने की कल्पना भी नही कर सकता है.

प्रखंड के कई ऐसे गांव है जहां पेयजल के रूप में आर्सेनिकयुक्त पानी का उपयोग कर रहे है. मकेर, चंदीला, नंदन कैतुका, भाथा, तारा अमनौर  सुलतानगंज एवं मकेर बाजार के लोग आर्सेनिक युक्त पानी पीने को मजबूर है. शुद्ध पेयजल पिलाने हेतु  पीएचडी विभाग द्वारा पानी टंकी बनाया गया है. तकनीकी गड़बड़ी के कारण पानी टंकी नाकारा साबित हो रहा है. हालांकि विभाग द्वारा पंचायतो में चापाकल लगाया गया है. मामूली गड़बड़ी  के कारण लगभग सभी चापाकल बंद पड़े है.

यह हालात पूरे मकेर के साथ साथ प्रखंड कार्यालय की भी हैं. जहां लगा चापाकल बंद है और कर्मी आसपास से अशुद्ध पानी पीने को विवश है.

Exit mobile version