Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पूर्वी धुनो की सुर सरिता में रात भर गोता लगाते रहे हजारों लोग

Jalalpur: पूर्वी धुनों के जनक पं महेंद्र मिश्र की 136 वीं जयंती पर जलालपुर हाईस्कूल के मैदान मे बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में पं महेन्द्र मिश्र की कालजई गीतो की सुर सरिता में रात भर हजारों लोग गोता लगाते रहे. दिवा तथा रात्रि काल मे आयोजित कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय कलाकारों ने उपस्थित हजारों लोगो का मन मोह लिया.

प्रसिद्ध लोक गायिका चंदन तिवारी ने राधा कृष्ण के निश्छल प्रेम पर आधारित केहु गोदवाई का हो गोदनवा गाकर सबका मन मोह लिया, वहीं उन्होंने अरे अंगुली में डसले बिया नगिनिया रे ननदी दिया रा जाराई द, पोरे पोरे उठेला लहरिया रे ए ननदी भ ईया के बुलाई द तथा “बाबा के भवनवा से जाए के गवनवा ए सजनवा’ गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

अपने लोक गायकी से भोजपुरी दुनिया में लोगो के दिलों पर राज करने वाले दूरदर्शन तथा अन्य टीवी चैनलों के प्रसिद्ध कलाकार आलोक पांडेय ने यह गीत गाया कि “जब से कन्हैया गइले, गोकुल विसारी, आहे आहे उधो; लोग झूमने लगे. उन्होने महेंद्र मिश्र की कई रचनाओं को भी स्वर देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

वही प्रसिद्ध लोक गायक रामेश्वर गोप ने “हे ललना जन्म ले ले महेंद्र मिसिर ललनवा जानल जहांनवा ना’ तथा प्रीति तथा कृति ने “सोनपुर में होली खेले, बाबा हरिहर नाथ बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में होली खेले ‘अपने मधुर आवाज में गाकर लोगों की जमकर तालियां बटोरी.

वहीं प्रसिद्ध लोक गायक उदय नारायण सिंह और उनकी पुत्री शांडिल्य ने “बेटी हो, बबुनी हो ‘गा कर को सबको भावविभोर कर दिया. दीवा काल में विनोदकुमार मिश्र,अजय मिश्र चंदन सिंह मिंटू, राजश्री, पूजा कुमारी, अतुल कुमार सिंह, धनसेठ महतो, अरुण अलबेला, डॉक्टर डीएन राठौर, शिल्पी मिश्रा, दिलीप पंडित, जया तिवारी, कमल देव राय, स्वास्ति मिश्रा, कुसुमावती उपाध्याय, रामदास गिरी, प्रियंका सिंह, सोनम मिश्रा, सुयश तिवारी राजू मिश्रा, मनन गिरी मधुकर, सुरेश सजल, डॉक्टर मीरा कुमारी, लोकनाथ पूरी, मिंटू कुमार प्रसाद तथा धर्मनाथ व्यास ने अपने गीतों से लोगों को खूब झुमाया.

कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार पांडेय ने किया. कार्यक्रम के अंत मे बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन ने सभी कलाकारों को शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

मौके पर वंशीधर तिवारी,युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, उमेश तिवारी, विजय यादव, अनिल सिंह, विजय सिंह, नागेन्द्र राय, विवेकानंद तिवारी, कन्हैया सिंह तुफानी, नीतीश पांडेय प्रशांत कुमार सदर एस डी ओ अरूण कुमार, डी सी एल आर पुष्पेश कुमार एसडीपीओ भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, बीडीओ अरविन्द कुमार सीओ इकबाल अहमद सहित कई अन्य भी थे.

Exit mobile version