Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गाजे-बाजे के साथ निकला महावीरी जुलूस

मशरख: प्रखंड क्षेत्र के डुमरसन राजापट्टी गोला मे दो दिवसीय परंपरागत महावीरी अखाड़ा मेला का महावीर मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद जुलूस निकाला गया. जुलूस में नामी गिरामी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन की प्रस्तुति देख हजारो दर्शको की भीड़ लगी रही. महावीरी जुलूस में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

जुलूस में तरह तरह के कौशल दिखाते देवताओ की झांकी भी निकाली गई. परम्परागत रणकौशल के साथ लाठी, फरसा, तलवार और भाला के साथ निकली महावीरी जुलूस में युवा वर्ग उछल कूद कर रहे थे. वहीं जुलूस में देवी देवताओं की झांकी भी निकाली गयी. सभी वर्ग के युवा वर्ग जुलूस में शामिल हो अपने रण कौशल का प्रदर्शन कर रहे थे. जो आकर्षण का केंद्र बना रहा.

जुलूस में सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, जमादार श्याम बिहारी पांडेय, अशोक चौधरी समेत चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती थी. अखाड़ा जूलूस आयोजन समिति के संयोजक प्रो अरूण कुमार प्रसाद, संरक्षक पूर्व मुखिया बच्चा लाल साह, पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार साह, डुमरसन मुखिया शिवजी शर्मा, लियाकत अली मौजूद रहें.

Exit mobile version