Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनी

Chhapra: महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार एस डी एस पब्लिक स्कूल में मनायी गयी.

सभी कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा महाराणा प्रताप को बचपन मे ही ढाल तलवार चलाने का प्रशिक्षण दिया जाने लगा क्योकि उनके पिता उन्हें अपनी तरह कुशल योद्धा बनाना चाहते थे.

बिहार भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा महाराणा प्रताप का हल्दीघाटी की युध्द 18 जून 1576 को हुआ था. यह इतिहास के पन्नो में महाराणा प्रताप के वीरता के लिये जाना जाता है. महज 20 हजार सैनिकों को लेकर महाराणा प्रताप ने मुगलों के 80000 सैनिकों का मुकाबला किया जो अपने आप मे अद्वितीय है। इस युध्द मुगल सेना का संचालन मानसिंह और आसफ खा ने किया. जबकि मेवाड़ के सैनिकों का संचालन खुद महाराणा प्रताप और हाकिम खान ने किया था।

इस अवसर पर रिविलगंज मण्डल महामंत्री विनोद सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष संजय तिवारी वारसी, रबिन्द्र पाठक, आशुतोष बाबा आदि समाजसेवी शामिल हुए.

Exit mobile version