Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लोकसभा चुनाव: निर्वाचन व्यय पंजी की जाँच हेतु तिथियाँ निर्धारित

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा निर्वाचन व्यय पंजी की जाँच हेतु तिथियाँ, समय एवं स्थान निर्धारित कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-77 के तहत् नामांकन की तिथि से चुनाव परिणाम की घोषणा की तिथि तक अभ्यर्थी द्वारा चुनाव कार्य में किये गये व्यय की जाँच करानी होती है.

इसी परिपक्ष में 19-महाराजगंज एवं 20-सारण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्याथियों को व्यय पंजी की जाँच कराने की तिथि निर्धारित की गयी है. 

इसे भी पढ़े: महाराजगंज संसदीय सीट पर नामांकन के अंतिम दिन अबतक दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन. 

20-सारण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थी व्यय पंजी की प्रथम जाँच 25-04-2019 को द्वितीय जाँच 29-04-2019 को एवं तृतीय जाँच 03-05-2019 को करायेंगें.

इसे भी पढ़े: सारण संसदीय सीट: 12 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किश्मत, 6 मई को होगा मतदान, देखें लिस्ट

वही 19-महाराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यार्थी व्यय पंजी की प्रथम जाँच 30-04-2019 को द्वितीय जाँच 04-05-2019 एवं तृतीय जाँच 09-05-2019 को करायेंगे. व्यय पंजी की जाँच निर्धारित तिथियों को विकास भवन द्वितीय तल सारण, छपरा स्थित अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक अभ्यर्थी स्वंय अथवा प्राधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से उपस्थित होकर करायेंगे.

Exit mobile version