Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

उपभोक्ताओं के जागरूकता हेतु ललित भारत गैस एजेंसी द्वारा एलपीजी पंचायत का आयोजन

उपभोक्ताओं के जागरूकता हेतु ललित भारत गैस एजेंसी द्वारा एलपीजी पंचायत का आयोजन

जलालपुर :जलालपुर मिश्रवलिया स्थित ललित भारत गैस एजेंसी द्वारा रविवार को प्रखंड के अशोकनगर स्थित पंचायत भवन में एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए एजेंसी के प्रोपराईटर इंजीनियर ललित कुमार सिंह ने बताया कि गैस खत्म होने पर भारत गैस एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर पर बिना राशि खर्च किए गैस बुकिंग करा सकते हैं.इसके लिए 1800 224 344 व्हाट्सएप नंबर बताते हुए कहा कि इस नंबर पर उपभोक्ता आसानी से गैस रिफिलिंग के लिए अपना बुकिंग करा सकते हैं.

उन्होने ललित भारत गैस एजेंसी द्वारा दी जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी .उन्होंने उपभोक्ताओं को सुरक्षित तरीके से एलपीजी गैस का उपयोग करने की भी बात समझाई और कहा कि किसी किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत गैस एजेंसी को इस आशय की सूचना दें. मौके पर सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, मुखिया विनोद कुमार सिंह, अनिल सिंह,भोला पंडित ,पांडेय बाबा, विनोद सिंह सहित 100 उपभोक्ता उपस्थित थे.

Exit mobile version