Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचार आज भी प्रसांगिक हैं : कुलपति

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर जेपीयू के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह के नेतृत्व में जयप्रकाश महिला कॉलेज में स्थापित लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रभात फेरी निकाली गई.

प्रभात फेरी जेपीएम कॉलेज से श्री नंदन पथ, नगरपालिका चौक होते हुए थाना चौक पहुंची जहां जनसभा में तब्दील हो गई. इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो हरिकेश सिंह ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सिद्धांत आज भी प्रसांगिक है एवं हमारे देश के नौजवानों के लिए प्रेरणास्रोत है.

राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष डा लाल बाबू यादव ने कहा कि जेपी भारत के युवाओं के लिए ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते थे जिसमें समानता हो, सबको रोजी मिले, क्षेत्रीय विषमता समाप्त हो, समाज अमन चैन और शांति से रहे, आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर हमें उनके विचारों के आधार पर समाज निर्माण का संकल्प लेना चाहिए.

इसके अलावे सभा को प्रति कुलपति प्रो ए के झा, डीन सोशल साइंस सरोज कुमार वर्मा, प्रो राकेश प्रसाद, डॉ दीप्ति सहाय आदि ने संबोधित किया.

रैली में प्रभारी एनएसएस समन्वयक डॉ आर पी श्रीवास्तव, डॉ शिशिर कुमार, आशा रानी, शिव कुमार सिंह, प्रो० पूनम, मन्टु कुमार यादव, प्रिंस कुमार, रितेश कुमार, विवेक कुमार, दीपा कुमारी, नीतू कुमारी, कुमारी पंखुड़ी, ममता कुमारी, ट्विंकल कुमारी, पूजा, ललिता, रानी, ज्योति, मीना आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version