रंग लाई स्थानीय लोगों की मुहिम, श्यामचक में शुरू हुआ अंडरपास का निर्माण

रंग लाई स्थानीय लोगों की मुहिम, श्यामचक में शुरू हुआ अंडरपास का निर्माण

Chhapra: शहर के श्यामचक में छपरा-जलालपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर बन रहे रेल ओवर ब्रिज निर्माण में स्थानीय लोगों की अंडरपास की मांग अब पूरी होने जा रही है।

स्थानीय लोगों के आंदोलन के बाद जिलाधिकारी अमन समीर के संज्ञान में लेने और एनएचएआई के पदाधिकारियों को की गई अनुशंसा के बाद अब यहां अंडरपास का निर्माण शुरू हो गया है।

छपरा – सिवान रोड से छपरा – जलालपुर रोड को जोड़ने वाली सड़क के सामने इस अंडरपास का निर्माण हो रहा है। जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिली है।

गौरतलब है कि यहां ओवरब्रिज के लिए बनाए गए एप्रोच सड़क को मिट्टी से भरकर बनाया गया है। जिससे सड़क के दोनों ओर की आबादी आपस में बंट गई। जिससे लोगों को एक ओर से दूसरे ओर जाने के लिए एक किलोमीटर की अधिक दूरी तय करना पड़ता। ऐसे में अंडरपास की मांग उठी और आंदोलन शुरू हुआ। जिसके बाद छपरा नगर निगम के मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता और जिलाधिकारी अमन समीर ने संज्ञान लिया और एनएचएआई के पदाधिकारियों को अंडरपास के लिए निर्देशित किया था।

इस इलाके में अंडरपास बनने से लोगों में हर्ष व्याप्त है।

स्थानीय लोगों की इस बड़ी समस्या को chhapratoday.com ने प्रमुखता से उठाया था।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें