बिस्कुट लदे पिकअप से 100 कार्टून शराब जब्त

बिस्कुट लदे पिकअप से 100 कार्टून शराब जब्त

छपरा: सूबे में शराब बंदी के बावजूद धड़ल्ले से शराब की खेप पहुँच रही है. कभी चावल तो कभी दाल की बोरियों  के बीच तो कभी बिस्कुट के डिब्बों के बीच रख कर चोरी छिपे लाया जा रहा है. गुरूवार की तड़के अमनौर थाना पुलिस ने बिस्किट के पिकअप वैन से शराब के 100 कार्टून को बरामद किया. पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर मामले की जाँच कर रही है.

इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए अमनौर थाना प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शीतलपुर सीवान  मुख्य मार्ग एस एच 73 पर खोड़ी पाकर के समीप एक पिकअप वैन को रोका गया. पिकअप वैन की तलाशी के क्रम में  बिस्किट और लावा चिप्स के बीच सैकड़ों पेटी शराब बरामद की गयी. उदय कुमार ने बताया कि पिकअप वैन से रॉयल स्टैग 750 एम एल के 52 कार्टून, 375 एमएल के 49 कार्टून के साथ डोली मेरी बिस्कुट 5 कार्टून बड़ा तथा 25 कार्टून छोटा और 30 पैकेट ओयस लावा चिप्स बरामद किया गया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त सामानों के आधार पर आई पी सी की धारा 188, 420, 34 तथा बिहार उत्पादन संसोधन अधिनियम 2010 की धारा 47, 47(अ), 48(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें