Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लायंस क्लब ने मधुमेह बिमारी की जांच तथा चिकित्सीय परामर्श शिविर का किया आयोजन

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण के तत्वाधान में स्थानीय शिशु पार्क मे सुबह 5 बजे से सुबह-सुबह टहलने वाले शहर वासियों के सहायतार्थ मधुमेह बिमारी की जांच तथा चिकित्सीय परामर्श के शिविर का आयोजन कर लगभग 250 लोगो को लाभान्वित किया गया.

इस अवसर पर लायंस क्लब क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष लायन प्रहलाद कुमार सोनी ने कहा कि मधुमेह की बीमारी को रोकने के लिए हमारे लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय ने व्यापक योजनाएं बनाई है एवं संपूर्ण विश्व में लायंस सदस्यगण अपने-अपने क्षेत्रों मे मधुमेह बिमारी के रोकथाम हेतु कार्य कर रहे है. क्योंकि मधुमेह की बीमारी पूरे विश्व में महामारी की तरह फैल रही है और हमारे देश भारत में यह बीमारी हमारी जनसंख्या के लगभग 30% लोगों में फैल चुकी है. चाहे वह किसी भी उम्र का क्यो न हो.

इस कार्यक्रम मे सचिव लायन अजय कुमार सिन्हा, रजनीश कुमार, विजय कुमार सोनी, दिलीप कुमार चौरसिया, शैलेंद्र कुमार ,डॉ एस एस पांडे, साकेत कुमार, रोहित प्रधान, सनी पठान इत्यादि सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी. उपर्युक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी रजनीश कुमार दी.

Exit mobile version