Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

असर्वेक्षित जमीन के निबंधन पर लगी रोक

छपरा: राज्य सरकार के निर्देश पर समाहर्ता सारण ने असर्वेक्षित जमीन के निबंधन पर रोक लगा दी है.

जिला उप निबंधन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि असर्वेक्षित जमीन, टोपो लैंड जिसका खाता खेसरा नंबर नही है वैसी जमीनों के निबंधन पर समाहर्ता सारण के द्वारा 25 जुलाई से रोक लगा दिया गया है.

उन्होंने बताया कि जानकारी मिल रही है कि निबंधन तो हो जा रहा था पर मयुटेशन में दिक्कतें सामने आ रही थी. इस विषय में कोई गाइड लाइन नही होने के कारण निबंधन होता था पर अब इस तरह की भूमि का निबंधन नही किया जाएगा.

राजस्व विभाग के सचिव के द्वारा आयोजित कार्यशाला के निर्णय के आलोक में समाहर्ता ने ऐसा निर्णय लिया है.

Exit mobile version