Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लहलादपुर में सांपकटी एवं रैबीज का इंजेक्शन के उपलब्धता की उठी मांग

लहलादपुर: प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बीडीसी की एक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता नव निर्वाचित प्रमुख सबिता देवी ने किया. बैठक में कई योजनाओं को पारित कराने पर चर्चाऐं हुईं. पीएचसी, लहलादपुर में सांपकटी एवं रैबीज का इंजेक्शन उपलब्ध कराने, बिजली का कनेक्शन दुरुस्त कराने, राशन-किरासन सही समय पर देने और सभी उपभोक्ताओं को वितरण कराने आदि विन्दुओं पर बल दिया गया.

वहीं बैठक में उपस्थित स्थानीय विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने सभी पीडीएस की दुकानों पर उपभोक्ताओं की सूची सार्वजनिक करने का निर्देश दिया. आंगनबाड़ी में व्यापक अनियमितता एवं सीडीपीओ को हमेशा अनुपस्थित रहने की शिकायत तथा बीडीसी की बैठक में भी उपस्थित नहीं रहने पर विधायक श्री सिंह क्रोधित दिखे.

बैठक में बीडीओ राघवेन्द्र कुमार, सीओ अजय कुमार, सीआई रुद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा बाबुलाल प्रसाद, उप प्रमुख बबिता देवी, जेई, एमओ, आदि पदाधिकारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.

Exit mobile version