Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पैथोलोजिकल लैब टेक्नॉलॉजिस्टों ने समाप्त की हड़ताल

छपरा: पिछले दो दिनों से हड़ताल पर रहे सारण ज़िला पैथोलोजिस्ट एसोसिएशन ने तीसरे दिन हड़ताल को खत्म कर दिया है. शनिवार को आल इंडिया पैथोलोजिस्ट एसोसिएशन के जिला सचिव देवेंद्र प्रसाद के आश्वासन के बाद पैथलॉजिस्टों ने अपनी हड़ताल खत्म की है. जिसके बाद सभी पैथोलॉजिकल सेंटरों में फिर से मरीजों की जांच शुरू कर कर दी गयी.

हड़ताल को लेकर सारण ज़िला पैथोलॉजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एपी गौड़ ने बताया कि AIMLTA के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटी ने आश्वासन दिया है कि 10 दिनों के अंदर कॉउन्सिल का गठन कर दिया जायेग. 

गौरतलब है कि सरकार की नीतियों के खिलाफ ज़िले सरकारी तथा ग़ैरसरकारी पैथोलोजिकल सेंटर स्ट्राइक पर चले गये थे. जिसके बाद हड़ताल के दूसरे दिन सरकारी लैबों ने खुद को लग कर लिया था.

एसोसिएशन की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द एमसीआई कॉउन्सिल का गठन करे. इसके अलावें लैब पाथोलॉजिस्टों के जांच रिपोर्ट पर हस्ताक्षर को भी वैध करने की मांग की जा रही है.

Exit mobile version