Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कोपा मैनपुरा सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल, जनप्रतिनिधि का कोई ध्यान नही

छपरा: जिले के कोपा थाना क्षेत्र के कोपा पकड़ी सड़क पर चलना इन दिनों मौत को दावत देने के समान है.

कोपा पकड़ी से मैनपुरा के टोला जाने वाली सड़क में गड्ढे है या फिर गड्ढे में सड़क इसका पता नही चलता हैं. दिन में हिलोरें खाकर किसी ना किसी प्रकार गाड़ियां तो चली जाती है लेकिन रात में इस सड़क से गुजरना जान जोखिम में डालने के समान है.

कोपा से मैनपुरा की यह सड़क रिविलगंज जाने के लिए सुगम है. जलालपुर, सहजितपुर, बनियापुर और जनता बाजार के लोग रिविलगंज में शवों की अंतिम क्रिया के लिए ले जाने में इसी सड़क का प्रयोग करते है.

स्थानीय निवासी राजेश कुमार तिवारी बताते है कि सड़क पैदल चलने के लायक भी नही बची है. किसी तरह से आसपास के लोग इस सड़क पर चल रहे है. हल्की बरसात में तो यह सड़क चलने लायक ही नही बचती. सड़क पर घुटने तक पानी लग जाता है.

सड़क की स्थिति से कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है. विगत 2016 में स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता और सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी को पत्र लिखकर सड़क की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया था लेकिन इसका आजतक कोई फायदा नही हुआ.

Exit mobile version