Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सांसद ने लगाई आस्था की डुबकी, कहा- मांझी के रामघाट को पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित

मांझी: मांझी की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय क्षितिज पर स्थापित किया जाएगा तथा मांझी का राम घाट को राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. उक्त बातें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने स्थानीय दलन सिंह उच्च विद्यालय में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेला महोत्सव का उद्घाटन करने के पश्चात अपने सम्बोधन में कही.

इससे पहले सांसद व पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया. सांसद ने अगले वर्ष से दो दिवसीय आयोजन की आयोजकों को सलाह दी. पूर्व विधायक ने कहा कि मांझी के लोग गंगा जमुनी तहजीब के पक्षधर हैं तथा मांझी की आतिथ्य शैली का देश प्रदेश में लोग गुणगान करते हैं.


आयोजन समिति के संयोजक ई सौरभ सन्नी ने सभी आगत अतीथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. समारोह को हेम नारायण सिंह, मनोज प्रसाद, सरपंच अरुण सिंह, महेश यादव, प्राचार्य रघुनाथ ओझा, शिवाजी सिंह, रामायण दास दिवाकर सिंह, बिजेन्द्र तिवारी, चंचल सिंह, नागेन्द्र ठाकुर तथा मनोज कुमार सिंह आदि ने सम्बोधित किया. संचालन रंजन शर्मा ने किया.

Exit mobile version