Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भारी बारिश के कारण जयप्रभा सेतु का अप्रोच धंसा

Chhapra: छपरा से उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाली जयप्रभा सेतु भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी है. पुल पर फिलहाल वाहनों के आने जाने पर रोक लगा दी गयी है. 

उत्तरप्रदेश के बलिया जिले में आने वाले चांद दियर के पास जयप्रभा सेतु का एक किनारा घंस गया है. इससे बिहार और उत्तरप्रदेश का संपर्क बाधित हो गया है.

जयप्रभा सेतु के यूपी मुहाने पर एप्रोच रोड धंसी है. ऐसा माना जा रहा है कि बुधवार से लगातार हो रही बारिश के वजह से ऐसा हुआ है।

हालांकि एक साल पहले ही इस पुल की मरम्मति करायी गयी थी। इसके छह माह बाद ही यूपी और बिहार के दोनों मुहाने पर रोड किनारे की सड़क टूटने लगी थी। जयप्रभा पुल के जरिये यूपी पहुंचने वाली यह सड़क हाजीपुर-गाजीपुर NH 19 के नाम से जानी जाती है।

इस पुल से ही यहां के लोग बलिया, गाजीपुर और बनारस जाते है।

Exit mobile version