Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जमाबंदी रजिस्टर में जुड़ेगा जमीन मालिकों का आधार और मोबाइल नंबर, लगान रसीद के साथ हल्का कर्मचारी के पास करना होगा जमा

जमाबंदी रजिस्टर में जुड़ेगा जमीन मालिकों का आधार और मोबाइल नंबर, लगान रसीद के साथ हल्का कर्मचारी के पास करना होगा जमा

Isuapur: अगर आपके पास भी खेती और रहने के लिए आवासीय जमीन है. जो आपके या आपके परिवार के सदस्यों के नाम पर है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है.

जमीनों की खरीद बिक्री के दौरान हेराफेरी और बढ़ते जमीनों मामलों को लेकर पहले ही नई जमीन रजिस्ट्री में क्रेता और विक्रेता का आधार और मोबाइल नंबर के साथ पैन नंबर लिया जाता है. लेकिन अब पूर्व के जमीन जो जमाबंदी रजिस्टर में दर्ज है. उनके भी रैयतों को आधार और मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए कार्य किया जायेगा.

जमीन मालिकों के आधार और मोबाइल नंबर को जमाबंदी रजिस्टर में जोड़ने को लेकर जमीन मालिकों को लगान रसीद के साथ आधार और मोबाइल नंबर अपने हल्का कर्मचारी के पास जमा करना होगा. इसके लिए इसुआपुर के अंचलाधिकारी ने सार्वजनिक सूचना प्रसारित किया है.

Exit mobile version