Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Jalalpur: पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

जलालपुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में पंचायत चुनाव के लिए 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे नामांकन अभियान तथा ईवीएम कमीशनिंग को ले चल रही तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई.अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी अंजू ने की.

बैठक में उन्होने ड्यूटी के लिए तैनात सभी कर्मियों को कार्यों के बारे में बताया. उन्होने कहा कि कुल 12 टेबल लगाए जा रहे हैं. सभी टेबल पर तैनात कर्मी अपने कार्यों को सही ढंग से समझ ले सीख ले. वहीं उन्होंने ईवीएम के कमीशनिंग कार्यों की भी विस्तृत जानकारी दी. बैठक में उन्होंने हेल्पडेस्क पर तैनात कर्मियो को उनके कार्यों को समझाया. उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड मे 15 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए 210 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

मौके पर नीरज कुमार प्र कार्यक्रम पदा0 मनरेगा, प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी वसुंधरा रानी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, राजेंद्र राम प्र पंचा पदा, प्रशांत दूबे, प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार सिंह, अखिलेश्वर पांडेय, इंसाफ अली, कन्हैया महतो, संजय कुमार सिंह, धनंजय कुमार, धर्मनाथ सिंह, शिव कुमार पंडित, कन्हैया महतो, संतोष कुमार यादव, अशलम अली अंसारी, आनंद कुमार सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे.

Exit mobile version