Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जलालपुर हाई स्कूल में इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा की मार्किंग के दौरान असमाजिक तत्वों ने शिक्षकों से की मारपीट, फाड़ी कॉपियां

Chhapra/Jalalpur: जलालपुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंटर के प्रैक्टिकल परीक्षा की कॉपी के मार्किंग के दौरान शिक्षकों पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इस दौरान दर्जनों लोग स्कूल में जबरन घुस गए और शिक्षकों की पिटाई कर दी. वही प्रायोगिक परीक्षा की कॉपियों को भी फाड़ दिया. इस दौरान कई शिक्षक घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पहले पीएचसी में भर्ती कराया गया. कुछ को छ्परा सदर अस्पताल भेजा गया

सड़क हादसे में मृत ASI को पुलिस लाइन में दी गयी श्रद्धांजलि

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद गुप्त ने बताया कि शनिवार को जलालपुर हाई स्कूल में इंटर प्रायोगिक परीक्षा के कॉपियों की मार्किंग चल रही थी. इस दौरान विद्यालय परिसर में महराजगंज सांसद का भी कार्यक्रम चल रहा था. तभी कार्यक्रम में उपस्थित कुछ लोगों से स्कूली शिक्षक की कहासूनी हो गयी जिसके बाद सांसद ने समझा बुझाकर सबको शांत कराया दिया.

सांसद का कार्यक्रम खत्म होने के बाद दोपहर के समय 20 से अधिक अज्ञात लोग स्कूल में घुस आए. साथ ही कॉपी में मार्किंग कर रहे शिक्षकों को पीट कर घायल कर दिया. उन लोगों ने कई कॉपियां भी फाड़ दी. इस पिटाई में कई शिक्षक घायल हो गए. जिसके बाद हेड मास्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जब तक जलालपुर थाना पुलिस स्कूल पहुंची तब तक असामाजिक तत्व फरार हो चुके थे.

Exit mobile version