Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

एक से बढकर एक चैता गीतों को सुन झूम उठे लोग

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर चौक स्थित महेंद्र मिश्र की प्रतिमा परिसर में आयोजित चैता में एक से बढ़कर एक चैता गीतों को सुनकर लोग झूम उठे.

शुक्रवार की संध्या आयोजित इस चैता कार्यक्रम में पूर्वी धून के महान सम्राट पंडित महेंद्र मिश्र की कई रचनाओं को गायकों ने मधुर स्वर दिया. जिसे सुनकर लोग झूमने लगे.

चैता मासे होख ना सहैया हो रामा चैता मासे, रामजी जन्म ली हले चैत के महिनवा हो रामा चैता मासे, जैसे एक से बढ़कर एक चैता लोगों को सुनने को मिले. इस पर लोग झूमने लगे.

स्थानीय कलाकारों ने इस चैता गीत में अपनी संगीत कला का बखूबी प्रदर्शन किया. महेंद्र मिश्र के चैता गीतों को सुनकर एक बार फिर लोग महेंद्र मिश्र को याद करने लगे. कार्यक्रम मे वंशीधर तिवारी, कन्हैया सिंह तूफानी, विनय मिश्रा, रामनाथ मिश्रा, मुखिया राजेश मिश्रा, सत्येंद्र चौबे, नीतीश पांडेय, रामकुमार मिश्र, मनोज मिश्रा, राजू तिवारी सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.

Exit mobile version