Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ITBP के 6वीं वाहिनी के कैंप में जवानों ने किया योग

जलालपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जलालपुर के कोठियां में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 6वीं वाहिनी के कैंप में जवानों द्वारा योग किया गिया. इस अवसर पर 600 पदाधिकारियों और जवानों ने योग किया.

कैंप में योग करते ITBP के जवान फोटो: धर्मेन्द्र रस्तोगी

योग शिविर का शुभारंभ द्वितीय कमान देवेन्द्र सिंह परमार ने किया. इस अवसर पर जवानों को योग दिवस की बधाई देते हुए योग से होने वाले लाभ से अवगत कराया गया. उन्होंने सभी से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की गयी. 

सभी को सम्पूर्ण रूप से स्वास्थ्य की परिभाषा से अवगत कराते हुए बताया गया कि वही व्यक्ति सम्पूर्ण रूप से स्वस्थ है जो कि शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ होता है तथा नियमित योगाभ्यास के द्वारा सम्पूर्ण रूप से स्वस्थ रहकर अपने परिवार, समाज की सही अर्थों में सेवा करता है.

इस अवसर पर प्रशिक्षक सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा योगाभ्यास कराया गया. कार्यक्रम में आसपास के गाँवों के ग्रामीणों ने भी भाग लिया.

Exit mobile version