Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

इसुआपुर के सतासी गांव में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा

इसुआपुर के सतासी गांव में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा

Isuapur:  प्रखंड के सतासी गांव में श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में बालिकाओं, महिलाओं तथा पुरुष श्रद्धालु भक्त यज्ञ स्थल से हाथी घोड़े व गाजे-बाजे के साथ सतासी, नगराज, आता नगर, इसुआपुर बाजार होते हुए बाबा लाल दास के मठिया परिसर से जल भरी की। जहां से डटरा, बिशनपुरा गांव होते हुए कलश यात्रा यज्ञ स्थल पहुंची। जहां पंडित नंदकिशोर चतुर्वेदी, हरेराम बाबा समेत दर्जनों विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजा-पाठ के साथ महायज्ञ की शुरुआत हुई।

कलश यात्रा में बिहार विधानसभा के विरोधी दल के उप मुख्य सचेतक सह स्थानीय विधायक जनक सिंह भी शामिल हुए। जुलूस के साथ वे नंगे पांव यज्ञ स्थल से जल भरी स्थल भी गए। यजमान के रूप में स्थानीय जिला पार्षद सह प्रदेश बीजेपी नेत्री प्रियंका सिंह तथा उनके पति बीजेपी नेता धीरज सिंह थे।

कलश यात्रा सह जुलूस का नेतृत्व प्रखंड उपप्रमुख पति डब्लू ओझा, सामाजिक कार्यकर्ता बद्रीनारायण सिंह, नागेंद्र सिंह, लोकनाथ सिंह, डॉ विमल किशोर सिंह, अमरनाथ प्रसाद, अनिल सिंह, प्रदेश छात्र नेता रणवीर सिंह, योगेंद्र सिंह, पुतुल सिंह व अन्य ने किया।

आठ दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ में अखंड अष्टयाम, भजन कीर्तन, जागरण, प्रवचन, रामलीला तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए हैं। वही यज्ञ स्थल पर बच्चों के मनोरंजन के झूला और मेला भी लगा है।

Exit mobile version