Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

परिवर्तनकारी के अशोक यादव बने अध्यक्ष, जितेंद्र बने महासचिव

Isuapur: बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ सारण की बैठक इसुआपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अचितपुर में आयोजित की गई.

बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा सर्वसम्मति से परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के इसुआपुर इकाई का गठन किया गया.

नवगठित इकाई में अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, उपाध्यक्ष धुरेन्द्र कुमार सिंह, शोभा कुमारी, महासचिव जितेंद्र कुमार राम, सचिव अजय कुमार, संयोजक कवीश्वर राम, कोषाध्यक्ष राजकुमार राम एवं मीडिया प्रभारी मोहम्मद एहसान को नियुक्त किया गया.

बैठक की अध्यक्षता मध्य विद्यालय इसुआपुर के प्रधानाध्यापक चुन्नीलाल साह ने की.

इस अवसर पर अपने संबोधन में शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा नियोजित शिक्षकों के प्रति ठीक नहीं दिख रही है. दोनों न्यायालय के निर्णय के बावजूद भी शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं मिल रहा है.

श्री सिंह ने कहा कि सरकार के उदासीन रवैया के प्रति राज्य इकाई ने प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर ब्रजवासी के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है.

हालांकि अभी तक सरकार ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है. लेकिन परिवर्तनकारी शिक्षक नियोजित शिक्षकों की हक की लड़ाई के लिए लड़ता रहेगा.

बैठक में ओम प्रकाश गुप्ता, मुशा कलीम, द्वारिका नाथ तिवारी सहित सैकडों शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.

Exit mobile version