Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

इसुआपुर में 10 संक्रमित मरीजों के आसपास बना माइक्रो कंटेन्मेंट जोन, आने जाने पर लगी पाबन्दी

Isuapur: कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि होने पर प्रशासन द्वारा संक्रमित क्षेत्रों को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित किया है. जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवड़े ने कोविड-19 के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने के साथ साथ इस कंटेन्मेंट जोन से किसी के जाने एवं वहाँ आने पर पूरी तरह रोक लगाई है. इस आदेश का पालन नही करने वालो पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

इसुआपुर में इन क्षेत्रों में बना माइक्रो कंटेन्मेंट जोन

इसुआपुर प्रखंड के ग्राम-सढ़वारा में बालिका उ0वि के पास एक
व्यक्ति,

ग्राम-चांदपूरा में टावर के समीप एक व्यक्ति,

ग्राम-चहपूरा में एक व्यक्ति,

ग्राम-आतानगर में आँगनबाड़ी केन्द्र संख्या-166 के पास एक व्यक्ति,

ग्राम-अमरदह में दो
जगहों पर एक-एक व्यक्ति,

ग्राम-मानपुरसौली में एक व्यक्ति,

ग्राम-सहवा वार्ड नं0-12 में
एक व्यक्ति,

ग्राम-सहवां वार्ड नं0-11 में एक व्यक्ति,

ग्राम-जैथर में एक व्यक्ति,
ग्राम-निपनियां में एक व्यक्ति,

Exit mobile version