Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने धरना प्रदर्शन कर राज्यकर्मी का दर्जा देने की उठाई मांग

इसुआपुर: 6 सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले आयोजित इस धरने का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमारी द्वारा किया गया.

प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार बिना सोचे समझे सेविका एवं सहायिकाओं को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को पूरा करें अन्यथा आने वाले दिनों में उसे सेविका और सहायिका के कोप भाजन का शिकार होना पड़ेगा.

उन्होंने अपनी मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए दी जाने वाली अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी करते हुए उस राशि को 10 हजार करें. वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्गत आदेश के आलोक में राज्य में भी सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को ग्रेच्युटी की राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा राज्य सरकार सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए उन्हें ग्रेड सी एवं डी में समायोजित करने का कार्य करे और जबतक यह कार्य पूरा नहीं किया जाता तबतक सभी सेविकाओं को 25 हजार रुपए तथा सहायिकाओं को 18 हजार रुपए मासिक मानदेय निर्धारित करें.

इसके अलावा उन्होंने विभागीय प्रोन्नति में योग्य सहायिकाओं को सेविका के पद पर प्रमोशन देने के साथ 10 अंक वेटेज देने की मांग की. वहीं सेविका से पर्यवेक्षिका के पद पर जल्द से जल्द प्रोन्नति करने की भी मांग रखी गई.

आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं का कहना है कि राज्य सरकार ने इसके पूर्व आंदोलन के दौरान विगत 16 मई 2017 एवं 20 जुलाई 2022 को समझौता किया था लेकिन अब तक उस समझौते के बिंदुओं पर पहल नहीं की गई.

उन्होंने जल्द से जल्द समझौते के सभी बिंदुओं को लागू करने का लागू करने की मांग की.

धरना प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से सुनैना देवी, समता देवी, रेणु देवी, किरण देवी, पूनम देवी सहित प्रखंड के सैकड़ो सेविका एवं सहायिका उपस्थित थी.

Exit mobile version