Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

इप्टा के प्लेटिनम जुबली वर्ष पर लोक कलाकारों का होगा जमावड़ा

Chhapra: लोक सांस्कृतिक रूप से इप्टा संगठन ऐतिहासिक रूप से बराबरी, मानवता तथा गरीबी के पक्ष में लगातार प्रयासरत है. इप्टा नृत्य व संगीत के माध्यम से जनता के समस्याओं से जुड़कर सामाजिक विकास का कार्य करता रहा है. उक्त बातें इप्टा के प्लेटिनम जुबली वर्ष पर छपरा में आयोजित तीन दिवसीय लोकोत्सव कार्यक्रम के पूर्व ब्रजकिशोर किंडर गार्टन स्कूल में आयोजित प्रेस वार्ता में विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहीं.

उन्होंने बताया कि आगामी 25 से 27 मई तक ब्रजकिशोर किंडर गार्टन स्कूल के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित है. जिसमे राज्य के विभिन्न भागों के 150 कलाकार व कला प्रेमी शामिल होंगे. तीन दिनों तक लोक कलाओं की रस धारा बहेगी. जिसमे भागलपुर, मधेपुरा, सिवान, गोपालगंज तथा छपरा के नामचीन कलाकार अपने कला का जलवा बिखेरेंगे.
प्रेस वार्ता में इप्टा सचिव अमित रंजन, विधायक जितेंद्र राय, राजेन्द्र राय, बिनोद सिंह, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version