Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

इनरविल सारण ने विश्व स्तनपान एवं ब्रेस्ट कैन्सर पर किया जागरूकता कार्यक्रम

Chhapra: इनरविल सारण के सदस्यो ने डाँक्टर नेहा पांडे के क्लीनिक पर प्रसूति महिलाओ के बीच स्तनपान के विषय मे जागरूकता कार्यक्रम किया. डॉ नेहा पान्डे ने महिलाओ से कहा कि जन्म के समय से छः महीने तक माँ को अपना दूध ही पिलाना चाहिए. उसके बाद 2 दो साल तक ऊपर का आहार और माँ का दूध पिलाना चाहिए. माँ का दूध अमृत के समान होता है, जिससे बच्चे को किसी प्रकार की कोई बीमारी नही होती है और बच्चे स्वस्थ रहेंगे.

इस कार्यक्रम मे इनरविल सारण की अध्यक्षा अनु जायसवाल, सचिव अनीता राज, सुषमा गुप्ता, शिल्पी कुमारी, मंजु गुप्ता, कामिनी जायसवाल, रजनी गुप्ता, गुड्डी जायसवाल, किरण पांडे ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपनी सहभागिता दिया.

Exit mobile version