Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

परंपरागत राखियां खरीदने और चाइनीज के बहिष्कार का सोशल मीडिया पर चल रहा अभियान

छपरा: भाई-बहन के प्रेम का पवन त्योहार रक्षाबंधन को लेकर इन दिनों बाज़ारों में राखियां बिक रही है. इनमे चाइनीज राखियों ने भी स्थान बनाया है. इस दिनों कुछ लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर इस चाइनीज राखियों को ना खरीदने के पोस्ट, फ़ोटो और वीडियो वायरल है.

लोग इन पोस्ट, वीडिओज़ के माध्यम से लोगो को चाइनीज सामानों के जैसे राखियों को भी ना खरीदने की अपील कर रहे है. लोगों का मानना है कि चाइना अपने सामान भारतीय बाजारों में तो बेचता है पर देश के साथ हमेशा टेढ़ी नजर रखता है और पाकिस्तान को भी मदद करता है.

ऐसे मेसेज के बाद कुछ लोग तो परंपरागत राखियां ही खरीदना पसंद कर रहे है वही कुछ ऐसे भी है जिनमे कोई फर्क नही पड़ता. चाइनीज सामानों के प्रति लोग जागरूक हुए है और कई जगह इनका विरोध भी हुआ है.

Exit mobile version