Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नहर का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव पर बाढ़ का ख़तरा

Chhapra: नहर में पानी बढ़ने से गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने का खतरा मंडराने लगा है. नहर से बाहर पानी को आता देख ग्रामीणों ने तत्काल स्वयं के सहयोग से नहर पर मिट्टी से बाध बनाने का कार्य किया. साथ ही इसकी सूचना प्रशासन के लोगों को दी गई. घटना तरैया प्रखंड के गांव पोखरेरा गांव के समीप की है.

नहर में पानी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए उन्हें पुनः बाढ़ का डर सता रहा है. ग्रामीणों द्वारा नहर से पानी उठकर बहने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है. तरैया अंचल पदाधिकारी वीरेंद्र मोहन द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और पूरी स्थिति से जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया गया.

इसके अलावा गंडक विभाग के अभियंता को भी इसकी सूचना देते हुए अविलंब इस पर कारवाई करने का आह्वान किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि नहर में पानी आने के बाद लगातार नहर का जलस्तर बढ़ रहा है. कई स्थानों पर नहर के बांध की ऊंचाई कम होने से वहां से पानी बाहर निकल रहा है. सोमवार को पोखरेरा के समीप नहर से पानी बाहर बहने लगा जिसे देख आनन-फानन में ग्रामीणों ने स्वयं सहयोग कर गिरते पानी को रोकने का प्रयास किया.

ज्ञात हो कि विगत वर्ष भी क्षेत्र में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी.

Exit mobile version