Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सूर्य मंदिर में व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान को दिया अर्घ्य

सूर्य मंदिर में व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान को दिया अर्घ्य

Chhapra: उत्तर बिहार का सुप्रसिद्ध कोठियां नरांंव सूर्य मंदिर पर चार दिवसीय छठ महापर्व का तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को सूर्य कुंड में स्नान कर छठव्रतियों ने पहला अर्घ्य दिया.

कोठियां नरांंव सूर्य मंदिर पर छठ पर्व करने वालो में गरखा, सदर, दिघवारा प्रखंड के साथ प्रदेश एवं बाहर के छठव्रती यहां आकर छठव्रत करते हैं.

सुर्य मंदिर की महत्ता एवं प्रसिद्धि दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है माना जाता है कि जो भी भक्त मन एवं श्रद्धा के साथ मन्नत मांगते हैं उन्हें सूर्य भगवान पूरी करते हैं.

यहां पर सूर्य मंदिर सेवा समिति के सौजन्य से छठव्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो विशेष ध्यान दिया जाता है तथा यहां के कार्यकर्ता साफ सफाई, लाइट, साउंड ठहरने की व्यवस्था के साथ सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करने को तत्पर रहते हैं.

Exit mobile version