Chhapra: सारण पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही निर्मित, अर्द्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने वाले उपकरण को बरामद किया है।
सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-22.05.25 को भेल्दी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मुरली सिरिसिया निवासी संजय ठाकुर, पिता-बिचारी ठाकुर, थाना-भेल्दी, जिला-सारण अपने झोपड़ी में अवैध आग्नेयास्त्र का निर्माण कार्य कर रहा है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भेल्दी थाना पुलिस टीम द्वारा ग्राम मुरली सिरिसिया पहुँच कर बताये गये स्थल पर छापामारी किया गया।
छापामरी के क्रम में विभिन्न प्रकार के अर्द्धनिर्मित हथियार का पार्ट-पुर्जा, हथियार एवं हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद कर संजय ठाकुर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि इस संदर्भ में भेल्दी थाना कांड सं0-131/25, दिनांक-22.05. 25, धारा-25 (1-ए)/25 (1-एए)/25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछ-ताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि इस अवैध कार्य में इनके साथ-साथ दो अन्य लोग संलिप्त है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
संजय ठाकुर, पिता-बिचारी ठाकुर, साकिन-मुरली सिरिसिया, थाना-भेल्दी, जिला-सारण।
गिरफ्तार अभियुक्त संजय ठाकुर का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास
भेल्दी थाना कांड सं0-32/2001, दि०-29.05.01, धारा-147/148/149/323/307/504 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3 (ii) (iv) (x) एस०सी०/एस०टी० एक्ट।
(गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास हेतु अभिलेख का अवलोकन जारी है)
जब्त एवं बरामद समान
नवनिर्मित देशी कट्टा-01, जिंदा कारतुस-02, ड्रिल मशीन-01, ग्राइंडर मशीन-01, आरी-02, 6. बसुला-01, हथौड़ी-03. सरसी/ चिमटा-04, रेती-02, ड्रील बीट-02, छेनी-04, शुम्भा-03, हेक्सा ब्लेड-01, हाथ ड्रील-01, ऑटोमेटिक ड्रील मशीन-01, बॉडी फ्रेम-02, बाईस (लोहा चापने वाला), भाठी-01, निहाई-01, लोहा का बड़ा प्लेट-02