Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा: आगलगी की घटना मे सैकड़ों बीघा गेहुँ के फसल जलकर राख

डोरीगंज: थाना क्षेत्र के पिपरा टोला बलुआ गाँव के सामने चँवर मे अचानक हुई. अगलगी की घटना मे लगभग सात सौ बीधा गेहुँ के फसल जलकर राख हो गए. घटना मंगलवार दोपहर की है जब पिपरा टोला बलुआ गाँव के सामने सैकरों बीघा खेतों मे लगे गेहुँ के फसल जलकर राख हो गए. आग इतना विकराल रुप मे था की काफी प्रयास के बाद भी फसल को जलते देखने को किसान मजबूर थे.

सुचना पर पहुँची डोरीगंज एवं अवतार नगर थाने की दमकल गाड़ी के काफी प्रयास के बाद भी आग पर काबु नही पाते देख सुचना पर जिले से फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुँची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया गया. तबतक लगभग सात सौ बीघे गेहुँ के फसल जलकर राख हो गए. इस अगलगी की घटना मे सदर एवं गरखा प्रखण्ड के आधा दर्जन गांवों पुर्वी बलुआ, पिपरा टोला, पश्चिमी बलुआ, पकवलिया, संठा एवं मौजमपुर गाँव के किसान सह पूर्व मुखिया हेमन राय, डोमन राय, राजकिशोर राय, वशिष्ठ राय, रामबाबु राय, राकेश राय, सुनिल राय, सिपाही राय, मनबोध सिंह, नरेश राय, मोहन राय, शंकर राय, हरेन्द्र राय, लालजी राय, सत्या राय, सुरेश राय, हरिशंकर, जिलेबी राय, सुभाष राय जनार्दन राय सतराम राय ,शिवजी राय, कामता राय सहित सैकड़ों किसानों के फसल जलकर राख हो गए.

Exit mobile version