Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मतदाताओं की सहायता के लिए मतदान केन्द्रों पर रहेगा हेल्प डेस्क

Chhapra: मतदान की तिथि के दिन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया जायेगा. हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त कर्मी के पास उस मतदान केन्द्र से संबंधित मतदाता सूची रहेगी जिसके आधार पर मतदाताओं की वांछित सहायता प्रदान की जाएगी.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को इस को लेकर निर्देश दिया गया है. वैसे मतदान केन्द्र जहाँ के बीएलओ को मतदान कर्मी के तहत निर्वाचन कार्य में संलग्न नही किया गया है वहाँ बीएलओ ही हेल्प डेस्क में कार्यरत रहेंगे. ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ के बीएलओ को मतदान कार्य में संलग्न कर दिया गया है वहाँ के लिए महिला कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस कार्य के लिए प्रतिनियुक्त महिला कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण देने एवं मतदान के दिन अचूक रूप से हेल्प डेस्क में कर्मी की सत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़े: सारण संसदीय सीट: 12 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किश्मत, 6 मई को होगा मतदान, देखें लिस्ट

लोकसभा आम चुनाव के अवसर पर 20-सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 6 मई को एवं 19-महराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 12 मई को मतदान होना है.

 

Exit mobile version