Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मानव सेवा को परम धर्म, जन मानस की सेवा लक्ष्य: डॉ. एम. एस. अहमद

Chhapra: सारण जिले के प्रसिद्ध डायबिटोलॉजिस्ट डॉक्टर एम एस अहमद ने लॉकडाउन के बाद पुन: अपने पैतृक पंचायत डटरा पुरसौली के मज़ार पर फिर से पेशेंट देखना शुरु किया. डॉ. एम. एस. अहमद के द्वारा अपने पैतृक पंचायत में प्रत्येक बुधवार को गरीब, असहाय, विधवा, अनाथ इत्यादि मरीजों के लिए निशुल्क परामर्श देते हैं तथा कुछ दवायें भी मुहैया करवाते हैं.

इस बुधवार को अनलॉक होने के पश्चात फिर से उन्होंने मरीज देखने शुरू किया. इसमें ज्यादातर डायबिटीज, हृदय रोग, गठिया एवं सामान्य सर्दी जुकाम जैसे लक्षण वाले मरीज देखे गए. बताते चलें कि डॉ. अहमद ने इस तरह किस सेवाओं को निरंतर किया है तथा सारण कमिश्नरी में ‘द डायबिटीक’ क्लिनिक चेन के तौर पर स्थापित कर चूके हैं जो काफ़ी आधुनिक तरीक़े से डायबिटीज़ की सेवाएँ दे रहे हैं.

Exit mobile version