Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राजेंद्र कॉलेज में सेहत केंद्र एवम एनएसएस ने पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का किया आयोजन

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज के सेहत केंद्र एवम राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। डॉ. कन्हैया प्रसाद द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के क्रिया कलापों का विस्तृत विवरण दिया गया। सेहत केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की वार्षिक रिपोर्ट डॉ. जया कुमारी पांडेय द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमे उन्होंने सेहत केंद्र के उद्देश्यों सहित इसके तहत आयोजित सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि राजेंद्र कॉलेज हमेशा उन्हें आगे बढ़ाने में सहायक रहेगा। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु वर्ग संचालन की बात कही और छात्रों को अधिकाधिक संख्या में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आपका कार्य राष्ट्र और समाज को एक नई ऊंचाइयों पर ले जायेगा। तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा सेहत प्रश्नोत्तरी, बैडमिंटन प्रतियोगिता, सेहत प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं सहित पिछले वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना के एन आई सी, एडवेंचर, राष्ट्रीय युवा उत्सव, आरडी व प्री आरडी कैंप में गए छात्र छात्राओं का सम्मान सहित रिसोर्स पर्सन और मीडिया कर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र एवम स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो. पूनम, डॉ प्रशांत कुमार सिंह, डॉ विशाल कुमार सिंह, डॉ. देवेश रंजन, ऋचा मिश्रा, नेहा दूबे सहित कई प्राध्यापक एवम महिमा कुमारी, रूपेश कुमार निषाद, सचिन कुमार चौरसिया, आस्था कुमारी, शिवम आनंद सहित कई स्वयं सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुपम कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन सेहत केंद्र की नोडल अधिकारी डॉ. जया कुमारी पांडेय द्वारा किया गया।

Exit mobile version