Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में तीज पर सुहागिनों ने की पति के लम्बी उम्र की कामना, कोविड के कारण घरों में हुई पूजा

Chhapra: शुक्रवार को हरतालिका तीज पर्व बेहद हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर सुहागनों ने अपनी पति की लम्बी आयु की कामना के लिए निर्जला उपवास रखा. कोविड काल होने कारण इस बार महिलाओं ने घरों में ही पूजा अर्चना की और अपने पति के लम्बी उम्र के लिए कामना की. यूं तो आम दिनों में तीज के मौके पर मन्दिरों में पूजा पाठ व कथा सुनने का कार्यक्रम होता था. लेकिन इससे बार कोरोना महामारी के चलते सभी महिलाओं ने घरों में ही पूजा पाठ किया व कथा सुना.

इस मौके पर सोशल मीडिया पर महिलाओं ने तीज की काफी सारी तस्वीरें साझा की. पूजा अर्चना करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. सारण जदयू महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने भी तीज के मौके पर पूजा पाठ का तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.

सुहागिनों ने माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा कर अपने पति के लिए लम्बी आयु की कामना की. इस मौके पर विवाहिताओं ने घरों में भी विधि विधान से पूजा पाठ करके तीज़ का व्रत किया.

Exit mobile version