Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कुछ महीने झेलनी पड़ेगी परेशानी, लीकेज चेक होने के बाद ही सड़क की होगी मरम्मती

Chhapra: अमृत योजना के तहत शहर में पानी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है. जिससे अगले दो सालों में हर घर नल का जल मिल सके. युद्ध स्तर पर इस कार्य को किया जा रहा है. लेकिन पानी की पाइप बिछाने में कई परेशानियां भी आ रही है.

अमृत योजना के तहत इस कार्य को कर रहे अधिकारी ने बताया कि 45 वार्डों को 9 ज़ोन में बांटा गया है. जिसमे 9 जल मीनार और 17 ट्यूबवेल बनाई जानी है. जिसमे 4 जल मीनार का कार्य शुरू हो गया है. पाइप बिछाने का कार्य दो फेज में किया जाएगा. कुल 180 km पानी की पाइप बिछाई जाएंगी.

उन्हीने बताया कि पाइप बिछाने के लिए को गहराई की जा रही है और सड़क को तोड़ा जा रहा है. पाइप बिछाने के बाद उसे भर दिया जाएगा. लेकिन पानी चला के लीकेज की जांच करके और कनेक्शन देने के बाद ही टूटी सड़कों की मरम्मती की जाएगी. जब तक स्थानीय लोगों को हमे सहयोग करना होगा.

Exit mobile version