Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

स्नातक परीक्षा: नक़ल पर नकेल से नाराज छात्र ने फाड़ी प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका

परसा: स्नातक की परीक्षा को कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए जेपी विश्व विद्यालय के कुलपति हरिकेश सिंह के निर्देश के आलोक में स्थानीय प्रभुनाथ कॉलेज परसा में स्नातक पार्ट 1 के परीक्षा के दूसरे दिन नकल करने पर अंकुश लगाए जाने से नाराज एक छात्र ने गुस्से में आकर प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका को फाड़ दिया.

छात्र होती लाल राम नाथ कॉलेज अमनौर के भौतिक शास्त्र का छात्र निरंजन साह का पुत्र पवन कुमार बताया जाता है. परीक्षा केंद्र पर तैनात परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय सिंह की उपस्थिति में ऑबजर्वर आर के वर्मा मामले की जानकारी लिया और छात्र की गलती पाई गई. प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका फाड़ने की जानकारी थाना को दिया गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच जानकारी लिया.

प्राचार्य डॉ पुष्प राज गौतम ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण रूप से परीक्षा कराने के लिए निर्देश के आलोक में सभी कमरे में सीसी टीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. परीक्षा केंद्र में मोबाईल पर प्रतिबन्ध रखा गया है.

Exit mobile version