Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जयप्रकाश नारायण के आदर्शों और विचार को आत्मसात करने की जरुरत: राज्यपाल

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गाँव सिताबदियारा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल लालजी टंडन ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

इसके बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण की जन्म भूमि को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहिए ताकि लोग यहाँ आकर घूम और उनके विचारों को आत्मसात कर सके. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण के आदर्शों और विचार आज भी लोगों को गौरवान्वित करते है.युवा पीढ़ी को उनके विचारों को अपनाना चाहिए. युवाओं को ऊर्जावान बनाने के लिए जयप्रकाश के विचार और आदर्श एक सशक्त माध्यम है.

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, उत्तर प्रदेश से भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, बलिया के सांसद भरत सिंह सोलंकी, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, भाजपा प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, जयप्रकाश वर्मा समेत लोग मौजूद थे.

Exit mobile version