Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

9 रुपये किलोंमीटर की दर से सरकारी एम्बुलेंस पहुंचाएगा पटना

छपरा: सदर अस्पताल में मरीजों की सेवा के लिए राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा के तहत दो एंबुलेंस को सदर अस्पताल में प्रदान किया गया है.सदर अस्पताल में अब पांच एंबुलेंस रोगियों को सेवा देने के लिए तैयार है.पांचों एंबुलेंस के अलावे एक शव वाहन भी अस्पताल में मौजूद है.

मरीज़ इनकी सेवा के लिए 102 पर डायल कर सुविधा प्राप्त कर सकते है. सदर अस्पताल से ये एंबुलेंस सस्ते दर पर पीएमसीएच तक पहुंचाते है.

राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा के तहत ही इनका दर निर्धारित किया गया है.सरकारी रेट के अनुसार रोगी के द्वारा इस एंबुलेंस को 9 रूपये प्रति किलोमीटर के दर से भुगतान किया जाना तय है.वहीं प्राइवेट एंबुलेंस सेवा इससे काफी महंगा है.

प्राइवेट एंबुलेंस सदर अस्पताल से पटना जाने के लिए 15 सौ से दो हजार रूपये तक वसूल करते है.

बावजूद इसके प्राइवेट एंबुलेंस चालक मरीजों को निजी क्लिनिक में पहुंचाकर भी रूपये की उगाही कर लेते है.जबकि सरकारी एंबुलेंस पीएमसीएच जाने के लिए बाध्य होते है.

अगर उनके द्वारा मरीजों को निजी क्लिनिक पहुंचाया जाता है तो उनके उपर कार्रवाई की जा सकती है.

Exit mobile version