Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ की गेट मीटिंग

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ की छपरा जंक्शन गैंग हट द्वारा बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार कर्मचारी विरोधी है. रेलवे के कर्मचारियों की छटनी कर रेलवे को ठिकेदारी और निगमीकरण करने की नीति पर अमल कर रही है.

बैठक में रेल कर्मचारियों की सबसे ज्वलंत मुद्दों में न्यू पेंशन स्कीम ख़त्म कराना, पुरानी गारेंटेड पेंशन, फेमिली पेंशन व्यवस्था लागू कराना, एन एफ आई आर को दिए गए आश्वासन के अनुसार न्यूनतम वेतन एवं फिटमेंट फार्मूले में शीघ्र सुधार करना और रेल के नीजिकरण तथा निगमीकरण की नीति वापस करना मुख्य रहा.

बैठक में एस आर सहाय , रवि भूषण सिंह, तनवीर आलम, रमेन्द्र प्रसाद, अजय कुमार बेसरा, एल के शर्मा, पी एन सिंह, आदि कर्मचारी नेताओ ने भी अपने विचार रखें.

सभी ने बारी बारी से रेल कर्मचारियों की स्थानीय, मंडलीय, जोनल और रेलवे बोर्ड स्तर की समस्याओं पर प्रकाश डाला.

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा रेल कर्मचारियों के हित में किए गये कार्यों को बताया और एन एफ आई आर, नई दिल्ली द्वारा कर्मचारी हित में किए जा रहे प्रयासों का वर्णन किया.

आज की गेट मीटिंग में ए एच अंसारी, एस आर सहाय, रवि भूषण सिंह, एल के शर्मा, तनवीर आलम, अजय कुमार बेसरा , रमेन्द्र प्रसाद, पी एन सिंह ,अशोक कुमार सिंह, आदि मुख्य रुप से मीटिंग में उपस्थित थे.

Exit mobile version