Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा: गांधी चौक पर साउथ के स्वर्ण मंदिर में विराजेंगी माँ दुर्गा

Chhapra: दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. शहर के चौक चौराहे पर मूर्ति निर्माण और पंडाल निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. कोलकाता से आए कारीगरों द्वारा मूर्ति और पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. शहर के गांधी चौक पर पंडाल कारीगरों द्वारा साउथ गोल्डन के शिव मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.

गांधी चौक दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष बालेश्वर राय ने कहा कि ने कहा कि प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा समिति द्वारा गांधी चौक पर प्रसिद्ध चीजों को बनाया जाता हैं. विगत वर्षों में लाल किला, केदारनाथ धाम, ताजमहल, गेटवे ऑफ इंडिया आदि जैसे पंडाल बनाए गए हैं जो आकर्षण का केंद्र थे.

उन्होंने बताया कि 1990 से लगातार समिति द्वारा भव्य पंडाल और मां दुर्गा की स्थापना की जाती है. इस वर्ष भी गांधी चौक पर साउथ के स्वर्ण मंदिर में मां दुर्गा स्थापित की जाएंगी. पंडाल की लागत सात लाख रुपए है. वही पंडाल में 700 से अधिक बांस का प्रयोग किया जा रहा है.

 

Exit mobile version