Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सिख स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड: 4 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने की पूछताछ

छपरा: पंजाब के स्वर्ण व्यवसायी से लूट एवं हत्या के मामले में पुलिस सक्रिय दिख रही है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर पुलिस ने टीम का गठन किया है. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय द्वारा इस लूट एवं हत्या में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ का गठन करते हुए सदर एसडीपीओ अजय कुमार को नेतृत्व का जिम्मा सौंपा है.

एसटीएफ की टीम में नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह के साथ सोनपुर थाना अध्यक्ष रवि कुमार के अलावा कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल है. सिख स्वर्ण व्यवसाई से हुई लूट में अरुण साह गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस ने इस मामले को लेकर चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस अधीक्षक द्वारा कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जिससे कि जल्द से जल्द हत्याकांड का उद्भेदन किया जा सके.

Exit mobile version