Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण के पानापुर में दो गांवों में मिले हिरण, लोगों ने वन विभाग को सौंपा

Panapur: ज़िले के पानापुर के धोबवल गांव में लोगों ने एक हिरण को पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार हिरन गांव में ही एक निर्माणधीन शौचालय के पानी के टँकी में गिरा हुआ था. आसपास के बच्चों की जन इसपर नज़र पड़ी तो लोगों ने इसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दी.

हिरण को देखने के लिए आस पास सैंकड़ो ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद मशरक से वन्य विभाग के कर्मी धोबवल पहुंचे एवं हिरण के बच्चे को निकालकर अपने साथ ले गये.

वहीं दूसरी तरफ रामपुररूद्र गांव के ग्रामीणों ने भी एक हिरण को पकड़कर वन्य विभाग को सौंप दिया .ग्रामीणों ने बताया कि गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण गंडक के दियारा क्षेत्र से वन्य जीवों को पलायन गांवो की तरफ हो रहा है.

Exit mobile version