Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बाढ़ से जिले के 8 प्रखंडों के 2 लाख लोग प्रभावित

छपरा: जिले में बाढ़ से लगभग 2 लाख की आबादी प्रभावित है. प्रभावित 8 प्रखंडों में राहत शिविर लगाए गए है. बाढ़ से अब तक 12 लोगों की मौत हुई है जिनके परिजनों को अनुग्रह अनुदान का भुगतान किया जा रहा है. उक्त बातें सारण के जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने जिले में बाढ़ के हालात की जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में कही.

उन्होंने बताया कि बाढ़ से 44 पंचायतों के 168 गांव प्रभावित है. इन जगहों पर 166 नावों की व्यवस्था की गई है. साथ ही एनडीआरएफ की तीन टीमों को लगाया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभावित परिवार के मुखिया को 6000 रुपये प्रति परिवार भुगतान किया जा रहा है. प्रभावितों के बीच फ़ूड पैकेट का वितरण भी किया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि बाढ़ के दौरान बांध की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है.इसके साथ ही बचाव में जुटे लोगों की सुरक्षा, राहत वितरण के दौरान आने वाले विधि व्यवस्था की समस्या के लिए भी पुलिस बल की तैनाती की गई है. बाढ़ ग्रस्त इलाकों के थाना प्रभारियों को नाव से पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए है.

Exit mobile version