Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

चिरांद विकास परिषद ने की बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था

डोरीगंज: सारण जिले के पानापुर प्रखंड के सैकड़ो बाढ़ पीडि़तों को सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले मानस, चिरांद विकास परिषद और गंगा समग्र के तरफ से संयुक्त रूप से पीडि़तों के बीच लिट्टी, सब्जी, तथा मिठाई खिलाई गई. पका हुआ भोजन मिला तो बाढ़ पीडि़तों ने कहा कई दिनों बाद मिला स्वादिष्ट भोजन. पीडि़त कई दिनों से बाढ़ के कारण अपना सबकुछ गंवा देने के बाद प्रखंड के पुरसौली नगर बांध पर शरण लिए थे.

गौरतलब हो कि पिछले एक सप्ताह से बांध टूटने से रातोरात आई बाढ़ ने पानापुर, मशरक, तरैया प्रखंड के सैकड़ों के गांवों को अपने आगोश मंे ले लिया था. जिसके कारण लगभग आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पीडि़तों के आशियाने भी ध्वस्त हो गए हैं. वे लोग केवल माल-मवेशी तथा बच्चों के लेकर नहर किनारे बांध पर शरण लिए हुए हैं. रास्ता दुर्गम होने तथा संख्या अधिक होने के कारण राहत पहुंचने में कठिनाई हो रही है. ऐसे में स्वयंसेवी संस्थाएं अपने बलबूते पीडि़तों के लिए राहत सामग्री लेकर दुर्गम रास्ता को पार करते हुए लोगों के बीच पहुंची और पका भोजन के साथ राहत सामग्री पहुंचकर उन्हें राहत देने का काम कर रहे हैं.

शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निरंतर लोक अदालत के सदस्य असीम कुमार सिंह, लिपिक नजरे इमाम, मानस के अध्यक्ष देवेश नाथ दीक्षित, शिक्षिका मधू कुमारी, चिरांद विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी, गंगा समग्र के जिला सचिव ज्योति शंकर मिश्रा, भूषण सिंह अधिवक्ता, सहदेव प्रसाद, पीएलवी तारकेश्वर सिंह, विशाल कुमार आदि शामिल थे.

 

Exit mobile version