Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बाढ़ के कहर से दर्जनों गांव पानी में डूबे

अमनौर: सारण तटबंध के निकटतम तीन पंचायत धर्मपुर जाफर, बसंतपुर बंगला, अमनौर कल्याण के लगभग एक दर्जन गाँव बाढ़ के चपेट में है. कुआरी, बगही, पशुरामपुर,निचले भाग, गुणा छपरा, डवर छपरा, निशंक विष्णुपुर, शाहपुर, गोसी अमनौर, पूर्ण रूप से बाढ़ के चपेट में आ गए है. कुआरी, परशुरामपुर, गुना छपरा गाँव के प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क के ऊपर से तीन चार फिट पानी तेज गति में गिर रही है, जिससे आवागमन मार्ग अवरुद्ध हो गया है. बगही नहर पुल के पास बाढ़ पीड़ित घर छोड़कर तंबू गाड़कर रह रहे है.

कुछ लोग पानी की धारा इतनी तेज है कि आस पास के गाँव को भी 24 घण्टा के अंदर आगोश में ले लेगी. ग्रामीण केले के नाव बनाकर आने जाने का संसाधन बनाए हुए है. ग्रामीण राहत के लिए भटक रहे है. बाढ़ पीड़ित को कोई राहत सामग्री नही वितरण की गई है. बीडीओ बैभव कुमार, सीओ मनोज श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बाढ़ क्षेत्रो का भ्रमण करने के दौरान कहा कि जिला प्रसाशन से चार नाव, तिरपाल, राहत सामग्री की मांग की गई है. जल्द ही शिविर लगाकर राहत सामग्री की वितरण करने की बात कही.

Exit mobile version