Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन तत्पर, 16 सामुदायिक रसोई हो रही संचालित

Chhapra: गंडक नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जल स्तर में वृद्धि के कारण सारण जिले के पानापुर, तरैया, परसा एवं मकेर के 12 पंचायतों सहित 35 गांव प्रभावित हैं. लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.

जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि राहत एवं बचाव का कार्य तेजी से चल रहा है. 42 नावों का परिचालन कराया जा रहा है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. 6 मोटर बोट तथा दो एनडीआरएफ की टीम लगातार राहत और बचाव के कार्य में लगी हुई है. 16 सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है. जिसमें लगभग 5 हज़ार की संख्या में लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. पानापुर में 5, तरैया में 7, परसा में 1 तथा मकेर में तीन सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है.

Exit mobile version