Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

परसा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सदर एसडीओ ने किया निरीक्षण

छपरा/परसा: उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति काफी भयावह बनी हुई है. सारण जिले में गंडक नदी का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ का असर नदजीकी इलाके में देखने को मिल रहा है.

देखे वीडियो

 

गुरुवार को परसा प्रखण्ड के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का सदर एसडीओ चेत नारायण राय सहित कई आलाधिकारी ने निरीक्षण किया एवं जरुरी निर्देश दिए. बाढ़ से दर्जनों गांव के लोग प्रभावित हो गए हैं. दियारा क्षेत्र के निचले इलाके में बाढ़ का पानी घुसने से हड़कंप मच गया है. परसा प्रखण्ड के निचले इलाके में स्थित विद्यालय में भी पानी घुस गया है. जिससे बच्चों का पठन-पाठन ठप हो गया है. बरवे, मुरहिया, बलीगांव, परसादी, परसौना समेत कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

Exit mobile version